लखनउ 11 सितम्बरः बदमासो के हौसले तो देखिये। उन्होने दिन दहाड़े एचडीएफसी की अलीगंज शाखा के गेट पर पैसा जमा करने आये व्यक्ति को लूट लिया। बदमाश दस लाख रूपये लूटकर भाग निकले। सीसी कैमरे मे पूरी वारदात कैद हो गयी।
बताया जा रहा है कि घटना नेहरू वाटिका के पास हुयी, जहां एचडीएफसी बैक की शाखा है।एक कारोबारी बैंक मे दस लाख से अधिक की राशि जमा करने पहुंचा। इस बीच बदमाश ने तमंचे के बल पर व्यापारी से रूपये लूट लिये। वारदात को इतनी जल्दी अंजाम दिया गया कि कोई कुछ सोच नहीं पाया। तमंचा लहराते हुये बदमाश मौके से निकल गये।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आईजी रेंज लखनउ जय नारायण सिंह का कहना है कि बदमाश जल्द पकड़ लिये जाएंगे। लूट की घटना के बाद सीसी कैमरे के फुटेज भी सामने आये हैं। इनमे बदमाश तमंचे के बल पर व्यापारी से रूपये लूटकर भाग रहे हैं। बदमाश ने व्यापारी पर हमला भी किया, जिसके बचाव मे वो नीचे बैठ गया।
पुलिस ने चारो तरफ की नाकेबंदी कर दी है। पुलिस की टीमे मिली लोकेशन के आधार पर दबिश देने मे जुट गयी हैं।