चंडीगढ़.पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा.
बनवारी लाल पुरोहित ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा.
New Delhi…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम फिर पहुंची.
मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय क्राइम ब्रांच टीम की तरफ से दिए जाने वाला नोटिस लेने को तैयार हैं, लेकिन क्राइम ब्रांच के अधिकारी सीएम ऑफिस को रिसीविंग नहीं दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों का दावा है कि पुलिस मीडिया को लेकर आई है, पुलिस का मक़सद नोटिस देना नहीं बदनाम करना है.
कल रात को जब दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर आए थे तब भी जब वह बिना रिसीविंग कराए लौटे थे तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने यही कहा था कि मुख्यमंत्री कार्यालय नोटिस रिसीव करने को तैयार है लेकिन क्राइम ब्रांच नोटिस देने को तैयार नहीं.
क्राइम ब्रांच सूत्रों की तरफ़ से बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी नोटिस निजी तौर पर अरविंद केजरीवाल को देना चाहते हैं.
बीते हफ्ते अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाकर आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने में लगी है.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने अब तक उनके 7 विधायकों से संपर्क किया है और 25-25 करोड रुपए का ऑफर दिया है.
इसके बाद दिल्ली बीजेपी नेताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस बात की शिकायत की थी और जांच की मांग की थी.
अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है, अरविंद केजरीवाल और आतिशी को नोटिस देकर वो पूछना चाहती है कि आपने किस आधार पर आरोप लगाया था और आपके पास क्या सुबूत मौजूद हैं ?