झारखंड*-CM चंपाई सोरेन ने अग्नि परीक्षा पास की,विश्वास मत हासिल किया

*रांची- मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने 47 मत पाकर* *विश्वास मत हासिल किया। विपक्ष में पड़ा 29 वोट।

*रांची*

*झारखंड विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन*

सुनियोजित तरीके से गिरफ्तारी की गई- हेमंत

इन्हें आदिवासी, दलितों से घृणा है- हेमंत सोरेन

गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल रहा- हेमंत

पहली बार किसी CM की गिरफ्तारी हुई – हेमंत

अंबेडकर को बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा था – हेमंत

BJP के लोग हम लोगों से घृणा करते हैं – हेमंत

मुझे जेल भेजकर इनके मंसूबे नहीं पूरे होंगे- हेमंत

इनकी सोच हमें जंगल में छोड़ने की है- हेमंत सोरेन

आदिवासी, दलितों के साथ आगे यही होगा- हेमंत

आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा – हेमंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *