लखनऊ- राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

*लखनऊ- राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव*

अमेठी,रायबरेली में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे अखिलेश
मल्लिकार्जुन खड़गे का निमंत्रण अखिलेश ने स्वीकार किया
अखिलेश ने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया
16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी कांग्रेस की यात्रा
आशा है ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगे ले जाएगी-अखिलेश
यात्रा PDA की रणनीति आंदोलन को और आगे ले जाएगी-अखिलेश
‘I.N.D.I.A की टीम,‘PDA’ की रणनीति, जीत का नया इतिहास लिखेगी’.

*चिनहट के बालाजी ट्रांसफॉर्मर्स फैक्टरी में हुई डकैती का हुआ खुलासा*

*क्राइम टीम पुलिस आयुक्त लखनऊ, डीसीपी पूर्वी सर्विलांस टीम, क्राइम टीम, थाना चिनहट पुलिस टीम और थाना गोमतीनगर पुलिस टीम की संयुक्त पुलिस टीम को मिली सफलता।*

लखनऊ, अमित, संवादाता/पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री एस बी शिरडकर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री प्रबल प्रताप सिंह और डीसीपी क्राइम श्री सलमान ताज पाटिल के निर्देशन पर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री सैय्यद अली अब्बास व एडीसीपी क्राइम श्री अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षक में सहायक पुलिस आयुक्त विभूति अनिद्य विक्रम सिंह व एसीपी क्राइम अभिनव के निकट पर्यवेक्षक व कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी व सर्विलांस सेल/मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा की पुलिस टीम को मिली सफलता। लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र के देवा रोड अप्ट्रॉन स्थित बालाजी ट्रांसफॉर्मर्स फैक्टरी में दिनांक 27/1/2024 को 8 से 10 अज्ञात व्यक्तियों ने दीवाल फांद कर फैक्ट्री में घुस कर, सुरक्षा गार्ड को कमरे में बंधक बनाते हुए, फैक्ट्री के घुसे थे और अंदर रखे कॉपर का तार व लोहे की प्लेट को लेकर डीसीएम से फरार हो गए थे। इस मामले में सुसंगत धारा में थाना चिनहट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस सेल, क्राइम टीम व विभिन्न टीमों द्वारा गठित घटना के क्रम में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा व सोशल मीडिया के माध्यम से सफल अनावरण प्राप्त किया।
इस कार्यवाही की शुरुआत, मटियारी चौकी पर दिनांक 27/01/24 को घटना में प्रयुक्त वाहन डीसीएम नंबर UP 25 AT 9774 में बैठे सदस्यों से पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम से हुई बहस को ई-चालान अप पर देखने से हुई। इसके बाद धरातलीय अभीसूचना, सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से वाहन स्वामी के सत्यापन एवं अन्य जानकारी प्राप्त करते हुए, प्रभारी निरीक्षक चिनहट ने अपनी पुलिस टीम, डीसीपी पूर्वी सर्विलांस टीम व क्राइम टीम के साथ बरेली के लिए निकल लिए। इसके बाद बरेली पहुंचते ही, वाहन स्वामी के घर के आसपास गोपनीय तौर पर जानकारी प्राप्त करने एवं मुखबिर को सतर्क करते हुए, आगे की अपनी कार्रवाई चालू की। वहीं कुछ देर बाद, मुखबिर की सूचना पर वाहन स्वामी के बारे में पता चला। दरअसल वाहन स्वामी व अन्य साथी डीसीएम से कुछ माल लेकर, दिल्ली जाने के लिए निकलने वाले थे। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस टीम, क्राइम टीम व थाना प्रभारी चिनहट की पुलिस टीम ने अपने साधनों से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद, डीसीएम UP 25 AT 9774 कुछ दूर से आते हुए दिखाई दी। दूर से आ रही डीसीएम के चालक ने जब पुलिस टीम को दिखा, तो वह बड़ी तेजी से गाड़ी दौड़ने लगा, जिस पर डकैतियों को पकड़ने वाली संयुक्त टीम ने अपनी गाड़ियों से डीसीएम का पीछा किया और फतेहगंज पश्चिमी बरेली बाईपास पर ओवरटेक करते हुए, डीसीएम को रोक लिया। डीसीएम में बैठे व्यक्ति उतरकर भागने लगे, तभी तत्काल संयुक्त टीम ने दौड़ा कर, घेरते हुए, डीसीएम में बैठे चारों व्यक्ति को पकड़ लिया।
डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस टीम, क्राइम टीम व थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्त सलीम मियां, पुत्र फुंदन मियां, निवासी काकाटोला, पुराना शहर, बरेली (उम्र 45 वर्ष), गुड्डू, पुत्र हीम बक्श, निवासी जला लाडपुर, बरेली (उम्र 23 वर्ष(, अली हसन, पुत्र गुलाम हुसैन, निवासी उरला जागीर, बरेली (उम्र 35 वर्ष), व नंदकिशोर उर्फ सागर, पुत्र परमानंद, निवासी नवादा शेरखान, बरेली (उम्र 32 वर्ष) के कब्जे से करीब 21 बोरी कॉपर तार 1953.45 किलोग्राम, पांच बोरी लोहे की प्लेट 205.45 किलोग्राम, दो अवैध तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, 4 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त होने वाली डीसीएम ट्रक UP 25 AT 9774 को बरामद किया। इसके अतिरिक्त डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अन्य अभियुक्त मेराज पुत्र सरफराज, निवासी मोहल्ला सराय बरेली, अनवर पुत्र वकील अहमद, निवासी कर्गना करेली बरेली व 5-6 अज्ञात व्यक्तियों की तलाश में संयुक्त टीम जुटी हुई है।
पकड़े गए अभियुक्तों में अनवर पुत्र वकील अहमद पर धारा 395/380/412/457, 3/25 व 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जनपद बरेली में मुकदमे दर्ज है, गुड्डू उर्फ रहीम बक्स पर धारा 15/29/60/8 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी में मुकदमे दर्ज है व अली हसन पुत्र गुलाम हुसैन पर धारा 135 विद्युत अधिकरण एंटी पावर थेफ्ट के अंतर्गत थाना बरेली में मुकदमा दर्ज है।
डकैती की घटना का सफल अनावरण करने वाले संयुक्त टीम में डीपी पूर्वी क्राइम टीम से एसआई संतोष कुमार (सर्विलांस प्रभारी), मनोज कुमार सिंह, परशुराम राय, रविंद्र प्रताप तोमर, हरि किशोर, राहुल पांडे, विशाल चौधरी व सचिन तोमर शामिल थे। पुलिस आयुक्त लखनऊ क्राइम टीम से प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/मड़ियांव शिवानंद मिश्रा, एसआई आशुतोष पांडे, एसआई प्रकाश सिंह, अतुल कुमार पांडे, इंद्रप्रताप सिंह, जीत, दिलीप कुमार, पवन कुमार, पवन कुमार, मनोज शुक्ला, सूरज सिंह, मधुरेंद्र, गीतम सिंह, देशराज मुखिया व विशेष दुहुद शामिल थे। थाना गोमती नगर पुलिस टीम से धर्मेंद्र सोनकर व अंकुर चौधरी शामिल थे। एडीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल से अमित कुमार शामिल थे और थाना चिनहट पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, एसआई अनुराग शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीराम गौतम, एसआई अनिल कुमार सिंह, एसआई संदीप सिंह गौर, एसआई राजेश कुमार सिंह, एसआई कपिल कुमार, एसआई मुकेश पाल, एसआई अजय कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, सुझार सिंह, आकाश यादव, अजय यादव व विनायक शुक्ला शामिल थे।
पकड़े गए अभियुक्तों व वांछित अभियुक्तों पर थाना चिनहट कमिश्नरेट लखनऊ में धारा 395/412/307/201/120 बी व 3/25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए, संयुक्त टीम कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *