लखनऊ। काफी दिनों से चल रही रस्साकशी के बीच आज शाम खबर आई है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन तय हो गया है ।समाजवादी पार्टी की ओर से कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर किया गया है।
जिन सीटों पर विवाद चल रहा था उन्हें हल कर लिया गया है । माना जा रहा है कि झांसी सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा।
गठबंधन में अमेठी रायबरेली, प्रयागराज वाराणसी, देवरिया बांसगांव, सीतापुर बुलंदशहर अमरोहा, गाजियाबाद कानपुर झांसी, बाराबंकी फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर और मथुरा का नाम शामिल है।
संभावना है कि अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में इसका ऐलान किया जाएगा शाम 5 बजे
यानी अब यह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरेगी।