नई दिल्ली 30 मार्चः क्रिकेटर स्मिथ बाल टेपेरिंग विवाद मे फंसने के बाद मीडिया के सामने आते ही फूटफूट कर रोये। स्मिथ का रोना क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर का दिल पिघला गया।
सचिन ने कहा कि स्मिथ को अपने किये पर पछतावा है,तो उनहे थोड़ा समय दिया जाना चाहिये।
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन्हें अपने किए पर पछतावा है और उन्हें अपने कृत्य के नतीजों के साथ रहना होगा. उनके परिवार के बारे में सोचें क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा. अब समय आ गया है कि हम पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें.’
बता दें कि स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को सिडनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग की पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि वह काफी निराश हैं और पूरी जिंदगी उन्हें इस घटना का मलाल रहेगा