दिल्ली। *पवन सिंह ने किया ट्वीट चुनाव लडने में जताई असमर्थता।
*अमित शाह के घर पर UP बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ बैठक हुई*
खबरों की मानें तो इस बैठक में सीट शेयरिंग पर बात हो गई है
राजभर की पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, जयंत चौधरी को दो सीटें मिली हैं अपना दल के लिए दो सीटें देने पर फैसला हुआ। तीनों सहयोगी दलों से अमित शाह ने अलग-अलग कमरों में बैठक की.
*लखनऊ*
*यूपी BJP ने MLC के लिए 36 नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे*
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में MLC के नामों पर हुआ मंथन
अपना दल से मंत्री आशीष पटेल का विधान परिषद जाना तय
13 सीटें यूपी विधान परिषद की हो रही खाली
वर्तमान में 10 बीजेपी, 1 अपना दल, 1-1 सीट सपा और बसपा के पास
संख्या बल के आधार पर बीजेपी और सहयोगी दलों के हिस्से में आएंगे 10 सीटे
अधिकांश मौजूदा MLC के साथ प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्षों के भी नाम शामिल
तीन महिला पदाधिकारी को भी एमएलसी में जगह
बीजेपी से विजय बहादुर पाठक, डॉ महेंद्र सिंह वर्तमान में MLC
अशोक कटारिया, निर्मला पासवान, बुक्कल नवाब वर्तमान में MLC
मोहसिन रजा, विद्यासागर सोनकर, डॉ सरोजनी अग्रवाल वर्तमान में MLC
अशोक धवन और यशवंत वर्तमान में MLC
सपा से नरेश उत्तम और बसपा से भीमराव अंबेडकर का कार्यकाल हो रहा खत्म.
औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…बिहार का विकास, ये मोदी की गारंटी है। बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज, ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार, ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करने के लिए संकल्पबद्ध है।”