झांसी। 2024 के लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड की कई सीटों से भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी भी लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी । झांसी ललितपुर सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत मैदान में उतरेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार झांसी ललितपुर सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने मैदान में उतारने का फैसला किया है बताया जा रहा है कि वह जनहित की मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे।
अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई जैसे मुद्दों पर भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी अपना चुनाव अभियान केंद्रित करेगी।
माना जा रहा है कि भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी उतारने के बाद चुनावी समीकरण में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।