बिहार के नालंदा मे सामप्रदायिक हिंसा, पुलिस ने चलायी गोलियां

पटना 30 मार्चः हिंसा की आग मे झुलस रहे बिहार मे आज नालंदा मे सामप्रदायिक हिंसा फैल गयी। पुलिस को कई राउंड गोलियां चलानी पड़ी हैं।

बिहार के नवादा जिले में मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद दो समुदाय के लोग आमने-आमने आ गए और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कई राउंड गोलियां भी चलाईं.

नवादा के डीएम ने कहा, ”कुछ असमाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़ दी, जिसकी वजह से दो समुदाय आमने-सामने आ गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.’
आपको बता दें कि राम नवमी के बाद से 6 जिलों भागलपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा, नवादा में सांप्रदायिक हिंसा हुई है. जिसके बाद से लगातार बिहार के ‘सुशासन बाबू’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदा कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि हिंसा में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

समस्तीपुर हिंसा

नालंदा और समस्तीपुर जिले में पिछले दो दिनों के दौरान दो समुदाय के बीच झडप मामलों में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं सहित 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा बाजार में गत 27 मार्च को चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर दो समुदाय के बीच विवाद के बाद पथराव और आगजनी में तीन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *