ललितपुर 30 मार्चः युवक जब मस्ती के लिये पैसा और शराब की हनक सिर पर चढ़ा लेते हैं, तो वो कुछ भी करने पर आमादा हो जाते हैं। ऐसे की एक स्कार्पियो सवार युवको ने पुलिस कर्मियो को रौंदने का प्रयास किया। गनीमत रही कि पुलिस वालो ने किसी प्रकार अपनी जान बचा ली।ललितपुर के जिला चिकित्सालय के पास सड़क पर रात्रि में स्कार्पियो क्रमांक एमपी 36 बीबी 1439 खड़ी थी। जिसमें सवार आधा दर्जन युवक तेज डैक बजाकर गाना सुन रहे थे। इसकी जानकारी होने पर पुलिस वहां पहुंची और उन्हें तेज आवाज में डैक बजाने से मना किया। बस फिर क्या था, एंजॉय में खलल पैदा करने वाली पुलिस पर स्कार्पियो सवार युवक भड़क गए। उन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए पहले तो गाली गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं इसके बाद रईसजादों ने स्कार्पियो स्टार्ट कर पुलिसकर्मियों को कुचलने के लिए दौड़ा दी। यह देख पुलिस ने भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। स्कार्पियो सवार युवकों की यह हरकत देख वहां मौजूद लोगों में भी भगदड़ मच गई। पुलिस को कुचलने का प्रयास करते हुए युवकों ने कार तीन बार बैक कर दौड़ाया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने जिला चिकित्सालय में भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद इसकी सूचना थाने की पुलिस समेत उच्चाधिकारियों को दी।
स्कार्पियो सवार युवकों को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस को लगाया गया। स्कार्पियो सवार रईसजादो ने पुलिस को पूरी रात्रि खूब छकाया। पुलिस पूरी रात उनकी तलाश में चकरघिन्नी बनी रही। उन्हे पकड़ने के लिए हाइवे के थानो की पुलिस एलर्ट पर रही। जगह-जगह नाके बन्दी की गई। किसी तरह पुलिस ने देर रात स्कार्पियो सहित एक युवक पकड़कर राहत की सांस ली।