शादी के 72 घंटे मे ही विवाहिता ने झेली ससुराल पक्ष की दरिंदगी!

लखनउ 30 मार्चः वैसे तो पूरा भारत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे मे समाया है, लेकिन लोग है कि बेटियो पर जुल्म करने से बाज नहीं आ रहे। मुजफफर नगर मे एक ऐसा वाकया सामने आया, जिससे सुनने के बाद सभी भौचक्के रह गये। यहां शादी के महज 72 घंटे के भीतर ही ससुरालपक्ष के लोगो ने उसके साथ दरिंदगी की बल्कि उसे बाहर फेंक दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मामला मुज़फ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का है जहां रिजवान मलिक ने अपनी बेटी जेबा (परिवर्तित नाम) की शादी 25 मार्च को बड़ी शानो-शौकत के साथ की थी।

जोरों-शोरों की बड़ी बारात बुलाकर लाखों रुपये खर्चकर दान दहेज देकर अपनी लाडली बिटिया को विदा किया था। लेकिन 72 घंटो में ही इस लाडली के सब अरमान धरे के धरे रह गए जब इस लाडली को ससुराल में पहुंचते ही गाड़ी की डिमांड रखते हुए शादी में खाना भी मनपसंद ना मिलने की बात कहकर बहुत बुरी तरह मारपीट की गई। इतना ही नहीं उसे बहुत अश्लील तरीके से शारीरिक यातनायें भी दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *