झंासीः मउरानीपुर के खंदरका गांव मे एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। माना जा रहा है कि खजाने के चक्कर मंे युवक की जान गयी। परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खंदरका निवासी राजेश पुत्र कालीचरण (28) मऊरानीपुर गल्ला मंडी में ठेकेदार के यहाँ कार्य करता था। पिछले दिनो वह खंदरका निवासी इंदल व निवाड़ी मध्य प्रदेश निवासी एक तांत्रिक के साथ फरीदाबाद गया हुआ था। वहां से वह तांत्रिक व अपने दोस्त इंदल के साथ वापिस लौट आया। बताया गया कि उनके साथ बस में सवार तांत्रिक निवाड़ी में उतर गया था।
राजेश और इंदल साथ में मऊरानीपुर मंडी के आवास में सारी रात रहे। सुबह लोगों ने देखा कि राजेश मरणासन्न स्थिति में आवास के ही कमरे में पड़ा हुआ है तथा इंदल फरार है। लोगों ने बेहोशी की हालत में राजेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे उपचार के लिए झाँसी भेज दिया गया। उपचार के बाद मऊरानीपुर वापिस लौटते समय रास्ते में राजेश ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना लहचूरा पुलिस को दी गयी है। इस संबंध में मृतक के दोस्त रवि कुमार पुत्र नुनी मऊरानीपुर निवासी ने घटना की पूरी जानकारी दी है।