मेजा,प्रयागराज। पिछले कुछ दिनों में आलू के दामों में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. किसानों का कहना है कि उनका आलू 1400 रुपये कुंतल के भाव में जा रहा है
पहले के मुकाबले इस बार के रेट काफी अच्छे हैं. किसानों का कहना है कि उनकी फसल हाथों हाथ खेत से बिक जा रही है. किसानों का कहना है कि आलू का भाव प्रोडक्शन के हिसाब से ठीक है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि किसान भाइयों को तमाम कोल्ड स्टोर बोरा, ट्रांसपोर्टिंग आदि एडवांस में दे रहे हैं. कई सालो बाद आलू की कीमतों में आए उछाल से किसानों के चेहरे पर खुशी है.
किसान ने बताया कि आलू अच्छे दामों में जा रहा है. फिलहाल खेत से एक बोरा आलू 700 से लेकर 750 रुपये तक में जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय इसके और ऊंचे दाम मिलेंगे.
लेकिन कहीं ना कहीं आम लोगों को आलू खरीदने के लिए अधिक पैसा देना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले के मुकाबले आलू महंगा मिल रहा है. अभी ये हाल है तो आने वाले समय में इसका भाव और ज्यादा होगा. ये आलू के सबसे सस्ते बिकने का समय है लेकिन दाम बेहद ज्यादा हैं। जिससे ग्रामीण व छोटे परिवार के लोग आलू खरीदने में असमर्थ हो रहे हैं इससे कहीं ना कहीं सरकार पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
आलू के कीमतों में लगी आग, दाम बढ़ने से किसान खुश, लेकिन आम लोगों की कमर तोड़ रही महंगाई
