Headlines

झाँसी-भगवान महावीर को अपशब्द कहे, जैन समाज मे गुस्सा, प्रदीप जैन के तेवर गर्म

झाँसी। 30मार्चः भगवान महावीर जी को अपशब्द कहे जाने को लेकर जैन समाज मे काफी गुस्सा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने इस मामले मे ज्ञापन दिया। जैन ने कहा कि किसी को इस बात की इजाजत नहीं दी जा सकती कि वो भगवान के प्रति ऐसे शब्द बोले।

सकल दिगंबर जैन समाज ललितपुर ने पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को दिए ज्ञापन में बताया कि ललितपुर में 29 मार्च को सुबह महावीर जयंती उत्सव का जुलूस इंद्रा चौराहे पर था। समाज के लोग जुलूस में नृत्य करते हुए पंक्तिबद्ध होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक गैस एजेंसी का नाम लिखी पिकअप गाड़ी इंद्रा चौराहे पर तेजी से आई और जुलूस में नृत्य कर रहे लोगों को कुचलने का प्रयास किया। इससे हडक़ंप मच गया। कुछ लोगों ने गाड़ी के चालक को पकडऩे का प्रयास किया तो वह भगवान महावीर को अपशब्द कहते हुए बोला कि गाड़ी नहीं पहचानते किसकी है, अभी जुलूस बंद करा दिया जाएगा।

यह देख जुलूस के साथ चल रहे इंस्पेक्टर ने ड्राइवर को पकडक़र वापस अपनी गाड़ी में बैठा लिया और बाद में उसे छोड़ दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि यह घटना एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी, ताकि महरौनी में सांप्रदायिक दंगा कराया जा सके। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस के युवा नेता दीपक शिवहरे समेत जैन समाज के अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *