मुंबई। शरद पवार गुट ने 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की* सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव लड़ेगी
उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने बीजेपी में जाने की चर्चा को निराधार, झूठ और अपने खिलाफ चुनावी साजिश करार दिया है। हरदा ने लिखा है की जो पीएम के साथ जो तस्वीर वायरल की जा वो 2016 की है तब मुख्यमंत्री होने के नाते वो पीएम मोदी से मिले थे।
*लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे कम आयु कि उम्मीदवार बिहार के समस्तीपुर सीट से साम्भवी चौधरी हैं!*
*सांभवी चौधरी कि उम्र भले ही कम हो लेकिन शिक्षा और समाजसेवा में अग्रणी हैं !*
*सांभवी चौधरी कि प्राथमिक शिक्षा पटना के नाॅटेडैम एकेडमी स्कूल से हुई,इसके बाद वह दिल्ली आ गई और दिल्ली के सबसे मशहूर कॉलेज लेडी श्रीराम कालेज से स्नातक कि पढ़ाई कि इसके बाद दिल्ली ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए किया,और मगध युनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं!*
*सांभवी चौधरी वर्तमान में पटना के ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं!*
*अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चा में रहने वाली सांभवी बेहद संवेदनशील और दयालु प्रवृत्ति कि हैं बचपन से ही अपने दादा जी स्व• महावीर चौधरी जी के सानिध्य में रहीं जो कि स्वंय बिहार सरकार में प्रभावशाली मन्त्री रह चुके थे,इनके पिता अशोक चौधरी जी कि गणना बिहार सरकार के प्रभावशाली मन्त्रियों में होती है!*
*सांभवी चौधरी बिहार के पूर्व चर्चित आईपीएस और पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल जी कि बहू हैं !*
*बचपन से ही राजनैतिक परिवेश में पली बढ़ी,उच्च शिक्षा और और उच्चकोटि के संस्कारों वाली सांभवी चौधरी के लिए हार्दिक शुभकामनायें!!*