Jhansi. सिख समुदाय के दसवें गुरू गोविन्द सिंह जी के खालसा पथं के स्थापना दिवस के अवसर पर मनाये जाने वाले बैसाखी पर्व पर पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झोकन बाग और सीपरी बाज़ार गुरूद्वारा में मत्था टेका और अरदास की। सीपरी बाज़ार गुरूद्वारा में प्रबन्ध कमेटी द्वारा प्रदीप जैन आदित्य को सम्मानित भी किया गया। प्रदीप जैन आदित्य के साथ इम्तियाज़ हुसैन, मुकेश अग्रवाल, अनिल रिछारिया, अफज़ाल हुसैन, शफीक मकरानी, शंभू सेन, जगमोहन मिश्रा, पिंकी जैन, शफीक मुन्ना, रामरूप महरौलिया और बहुत से साथियों ने गुरूद्वारों में जाकर मत्था टेका।