मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 4:55 में फायरिंग की गई. भाईजान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 6 राउंड फायरिंग की. बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और और भाग गए. अब सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने ली है.
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के पीछे लारेश बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है और लारेश विश्नोई से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ भी कर सकती है.
समाजवादी पार्टी ने 7 और टिकट घोषित कर दिए हैं। जौनपुर से पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है। डुमरियागंज से कुशल तिवारी, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा और मछलीशहर से प्रिया सरोज कैंडिडेट बनाई गई हैं।