झांसी । “संस्कार संरक्षण समिति” एवं “दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग” के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 20 मई 2024 को जनपद में होने वाले लोकसभा सामान्य चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत आज बिजौली झांसी, में स्थित “श्री श्याम करण इंटर कॉलेज” में छात्र-छात्राओं के बीच “मतदान जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता” का आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं ने मतदान जागरूकता के स्लोगन एवं मतदान सामग्री के पोस्टर बनाएं !*
*इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आन्या राय द्वितीय पर समीक्षा शर्मा एवं तृतीय स्थान पर सौम्या राजपूत रही, कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विक्रम पटेल एवं संस्था के सदस्य दुष्यंत कुमार और पंकज गुर्जर जी ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया*
*साथ ही संस्था के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों को जागरूक किया कि वह अपने घर-परिवार पास-पड़ोस एवं रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करें एवं इस बात का निवेदन भी किया कि वह अपने आसपास के सभी दिव्यांगजनों को प्रेरित करें एवं उनकी सहायता भी करें जिससे वह मतदान अवश्य करें, जिससे जनपद में सत-प्रतिशत मतदान हो..*
*कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विक्रम पटेल जी ने समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं कॉलेज के अन्य कर्मचारियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई*
*कार्यक्रम मे चन्दन असौलिया, महेंद्र ढाड़ी, रानी राजपूत, मयंक छिलवार, जितेन्द्र खरे, अमित प्रधान, अर्चना गौहर, गजेंद्र, शालिनी राय, आकांक्षा, काजल, कामिनी, मोहन खस, मुकुल पाखरे आदि उपस्थित रहे! अंत में संस्था के प्रवक्ता दीपक घनधोरिया ने सबको आभार प्रेषित किया..!*