देवरिया- BJP प्रत्याशी कमलेश पासवान का जमकर विरोध*
मरकड़ा गांव में कई समर्थकों के साथ प्रचार करने पहुंचे थे, बरहज के BJP विधायक दीपक मिश्रा के सामने हुआ विरोध, जर्जर सड़कों के काम को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, BJP सांसद से 10 वर्षों के काम का लोगों ने मांगा हिसाब, बांसगांव से सांसद और BJP प्रत्याशी हैं कमलेश पासवान.
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*बस्ती।*
*बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बस्ती से घोषित उम्मीदवार दया शंकर मिश्रा का टिकट काट दिया है*।
बीएसपी ने लव कुश पटेल को अब अपना उम्मीदवार बनाया है। लव कुश पटेल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
पहले घोषित उम्मीदवार दया शंकर मिश्रा बीजेपी में सीनियर लीडर थे और टिकट न मिलने की वजह से बीएसपी में शामिल गये थे और मायावती ने उन्हे टिकट भी दे दिया था।
लेकिन बदले राजनीतिक घटनाक्रम में बीएसपी ने अब वहां से लव कुश पटेल को चुनाव में उतारा है।
बीजेपी से वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी और समाजवादी पार्टी से राम प्रसाद चौधरी चुनाव मैदान में हैं।