*दिल्ली हाई कोर्ट ने UAPA के तहत जेल में बंद शरजील इमाम को दी जमानत

दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने UAPA के तहत जेल में बंद शरजील इमाम को दी जमानत.

छत्तीसगढ़: SP बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि मद्देड़ पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब तो TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है। हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है। मुसलमानों के फर्जी OBC प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं… आप कल्पना कीजिए तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस सीमा तक जाने को तैयार हैं। 1 जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा…”

पटना कॉलेज में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री और सरकार की नजर है। हमने साफ शब्दों में प्रशासन से कहा है कि अगर दिनदहाड़े किसी की पीट-पीट कर हत्या होती है तो जांच की जाए। जो पदाधिकारी खानापूर्ति करेंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे। पूरे बिहार में अपराध की गति को पूरी तरह से रोकने के लिए सरकार संकल्पित है…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *