Headlines

Jhansi: पक्षियों को प्रतिदिन दाना खिलाने को संकल्पित बिटिया ईशानी जैन के अल्पायु में निधन पर जैन समाज ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

झांसी: नगर के प्रतिष्ठित जैन परिवार “ओम बिजली घर” से श्रीमति मोनिका-डॉ चक्रेश जैन की 17वर्षीय सुपुत्री कु.ईशानी जैन का दुखद निधन 16मई को प्रातः लगभग 10 बजे नोएडा स्थित आवास में पक्षियों को छत पर दाना डालते समय स्लिप होने के कारण नौंवी मंजिल से गिरकर हो गया था। पक्षियों को प्रतिदिन दाना खिलाने व घायल पक्षियों के उपचार के लिए समर्पित ईशानी जैन ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट में 85% अंक लाकर परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। जीवदया प्रेमी ईशानी जैन की अल्पायु में निधन होने पर संपूर्ण परिवार व समाज में शोक की लहर व्याप्त है। खत्रयाना स्थित श्री महावीर भवन ‘पीली कोठी’ में अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के सह-कार्याध्यक्ष विनोद जैन ठेकेदार के अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई जिसमें जैन समाज ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, युवा भाजपा नेता सौरभ जैन सर्वज्ञ, सपा नेता राजेश यादव, करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई, दिनेश जैन डीके, सुभाष जैन सत्यराज, प्रदीप जैन महरौनी, अतुल जैन सर, एल. के. जैन रेल्वे, , महिला जैन समाज की अध्यक्षा श्रीमती सरोज जैन, महामंत्री श्रीमति कल्पना जैन, संगीता जैन मॉम्स बेकरी, सीमा नायक गुदरी, रीता जैन, सविता जैन सहित काफी लोगों ने ईशानी जैन के जीवदया के प्रति समर्पित स्वभाव और व्यवहार के संस्मरण सुनाते हुए भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इनकम टैक्स कमिश्नर ऐ.के.सिंह, डॉ विनय जैन, जिनेन्द्र सर्राफ, वरुण जैन, गौरव जैन नीम, धरणेंद्र जैन डॉली, अशोक जैन रत्नसेल्स, मनोज जैन अछरौनी, ऋषभ जैन पड़रा, नरेश जैन मल्लन, आनन्द ड्योडिया,सचिन सर्राफ, दीपांक सिंघई,विवेक नायक, पंकज जैन गुदरी, नितिन जैन रेल्वे, अमित जैन छोटू सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवम् आभार विपिन जैन ‘ओम बिजली’ ने जताया।
      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *