*ढाई महीने से जारी चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा*
सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा, फिर पूरा देश दो जून को सकून की रोटी खाएगा
1 जून से 3 जून तक ओपिनियन पोल का हल्ला देखिएगा
4 जून को फाइनल वाला रिजल्ट देखिएगा
2014, 2019 जैसा नहीं दिख रहा 2024 का चुनाव…जनता के फैसले का इंतज़ार
*ED का डर दिखाकर 36 लाख ठगे -*
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में मेडिकल कॉलेज है। यहां के CMS कीर्तिगिरी गोस्वामी को एक फोन आया। कहा कि वो लखनऊ पुलिस से बोल रहे हैं। उनके खाते से अनाधिकृत लेनदेन हुआ है। इसके बाद डॉक्टर के वॉट्सएप पर ED का फर्जी वारंट भेज दिया। जेल भेजने की धमकी देकर फ्रॉड गैंग ने डॉक्टर से 36.88 लाख रुपए ठग लिए।
