*लखनऊ-यूपी परिवहन निगम ने बसों का बढ़ाया किराया.*
NHAI टोल टैक्स में परिवर्तन के बाद किराया बढ़ाया
आलमबाग से वाराणसी का सफर 3 रुपए महंगा
467 की तरह अब देना होगा 470 रुपए किराया
कैसरबाग से देहरादून का किराया 902 रुपए हुआ
एटा -दुकान में घुसकर पिस्टल के बल पर 3 लाख 85 हजार की लूट, दो कारों में सवार होकर आए 7 से 8 लुटेरे.
➡घटना के बाद बाजार में मचा हड़कंप
➡पीड़ित राहुल कौशिक की इनवर्टर बैटरी, मार्बल की है दुकान
➡भाई की गर्दन पर पिस्टल रख मारपीट कर की लूट
➡एक लुटेरे का दुकान पर गिरा फोन
➡घटना के बाद से दुकानदार में भय व्याप्त
➡सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी
➡जलेसर के सागर ताल के पास बिहारी जी ट्रेडर्स की घटना