राजस्थान की सबसे चर्चित सीट बाड़मेर में निर्दलीय रवींद्र भाटी 31 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां कांग्रेस पहले स्थान पर है।*
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 223 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 100 सीट पर आगे चल रही है।
*मैनपुरी अपडेट*
डिंपल यादव – 102470
जयवीर सिंह – 62493
शिवप्रसाद यादव – 12388
डिंपल यादव 39977 वोटों से आगे।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक AIMIM प्रमुख और हैदराबाद (तेलंगाना) से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी 15461 वोटों से आगे चल रहे हैं। वोटों की गिनती जारी है।
विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र में शुरूआती मतगणना के सामने आए परिणाम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान 1 लाख मतों से आगे
बस्ती लोकसभा परिणाम
छठवां राउंड
बीजेपी- हरीश द्विवेदी-88029
इंडिया गठबंधन- राम प्रसाद चौधरी-101412
बीएसपी- लवकुश पटेल-18241
सपा राम प्रसाद चौधरी 13383 वोट से बीजेपी से आगे
नोटा-1550
