*पीडी रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर*
*कोंच (जालौन)।* जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय सीट पर मौजूदा सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा का छठवीं बार संसद पहुंचने का सपना मंगलवार को उस समय चकनाचूर हो गया जब इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने उनको पटखनी देकर अपने लिए दिल्ली की राह मुकम्मल कर ली। इस चुनाव में भाजपा संगठन के कामकाज का भी रिपोर्ट कार्ड बताने वालों की कमी नहीं है क्योंकि भाजपा ने यह चुनाव धरातल पर लड़ने के बजाए सोशल मीडिया पर ज्यादा लड़ा और अंततः यही उस पर भारी पड़ गया।
आम आदमी की अगर बात करें तो ज्यादातर लोगों का ऐसा मानना है कि पिछले दस सालों में मोदी के चेहरे ने वैश्विक पटल पर भले ही भारत की दमदार उपस्थिति दर्ज कराई हो लेकिन देश के अंदर मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और आम आदमी के जरूरी सरोकारों को लेकर फेल रहा। इस चुनाव में युवा वर्ग ने खासतौर पर भाजपा पर अविश्वास जताया है। मोदी का जादू भी इस चुनाव में बिल्कुल नहीं चला, न ही राम मंदिर का कोई इंपेक्ट दिखा। किसानों, मजदूरों और समस्याओं से घिरे मध्य वर्ग का कोप भी भाजपा को ले डूबा। इसके अलावा जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय सीट पर बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़े भानुप्रताप सिंह वर्मा का पांच बार सांसद बनने और भारत सरकार में राज्यमंत्री का ओहदा संभालने का बोनस पाने के बावजूद रिपोर्ट कार्ड ज्यादा दमदार न होना भी उनकी हार का बड़ा कारण माना जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगने का भाजपा का तौर तरीका भी प्रत्याशी की हार का एक बड़ा फैक्टर माना जा रहा है, ज्यादातर भाजपाई अपनी उपस्थिति फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने तक दर्ज करा रहे थे। इसके अलावा बसपा के आधार वोटों का झुकाव सपा की ओर होना आश्चर्यजनक भले ही है लेकिन इस चुनाव में ऐसा ही हुआ है जिससे सपा की जीत की राह आसान हुई है।
🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲
*सकारात्मक राजनीति करने वालों को मौका दिया है जनता ने*
_*कोंच।* सपा नगर अध्यक्ष अमित यादव ने पार्टी प्रत्याशी की जीत को लेकर कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता पहचान चुकी है और अबकी बार उसने विकास के नाम पर इंडी गठबंधन को वोट दिया है। जनता ने सपा-कांग्रेस गठजोड़ को सही गठबंधन मानते हुए भाजपा या एनडीए को पूरी तरह नकार दिया है और अपनी बदजुबानी व बड़बोलेपन के कारण रसातल में चला गया है। उन्होंने कहा कि सपा की जीत आम आदमी और जनता से जुड़े मुद्दों की जीत है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय ‘इंडी’ गठबंधन का है। जनता को अब भाजपा के हाथों ठगा जाना मंजूर नहीं है।_
🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲
*मुद्दों की जीत हुई है, आम आदमी से जुड़े सरोकार जीते हैं*
_*कोंच।* जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय सीट पर ‘इंडी’ गठबंधन के साइकिल सिंबल पर लड़े नारायण दास अहिरवार की जीत को कांग्रेस ने मुद्दों की जीत बताया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि इस बार जनता ने मोदी के चेहरे के अलावा हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद जैसे शिगूफों को पूरी तरह से नकार दिया है। वोटर ने आम आदमी के रोजमर्रा से जुड़े सरोकारों, मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर ईवीएम का बटन दबाया है। ये लोकतंत्र को बचाने वालों की जीत है।_
🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲
*लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं मोदीजी*
_*कोंच।* भाजपाई फिलहाल इस बात को लेकर खुश हो रहे हैं कि एनडीए गठबंधन को सरकार बनाने लायक सीटें मिली हैं। भाजपा नगर महामंत्री आशुतोष मिश्रा का कहना है कि जालौन सीट गंवाना भाजपा के लिए आत्ममंथन का विषय हो सकता है लेकिन जनता ने मोदीजी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए को जो जनादेश दिया है वह इस बात का द्योतक है कि जनता को मोदीजी पर भरोसा है और सुरक्षित हाथों में देश की बागडोर देने की हामी है। उन्होंने कहा कि दस साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सामने रखकर बनाई गई नीतियों पर जनता ने भरोसा जताया है।_
