दिल्ली। सरकार गठन से पहले NDA का बढ़ा सिरदर्द, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने मांगे 6 बड़े मंत्रालय।
*मोदी को दुनिया भर से बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए हैं*
◆ 90 से ज्यादा वर्ल्ड लीडर्स सोशल मीडिया और लेटर्स के जरिए मोदी को बधाई दे चुके हैं
◆ इजराइल के PM नेतन्याहू, इटली की PM जियॉर्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दी बधाई
◆ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी PM मोदी को बधाई दी
◆ फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, बांग्लादेशी PM शेख हसीना ने भी दी बधाई
◆ UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने हिंदी में दी बधाई
◆ भारत से विवाद बढ़ाने वाले मुइज्जू ने भी मोदी को बधाई दी है
*वही आज खत्म होगी आचार संहिता*
अब रफ्तार पकड़ेंगे सरकारी कामकाज
वोटिंग और काउंटिंग के आंकड़े जारी
निर्वाचन विभाग ने जारी किए आंकड़े
*उत्तराखंड : उत्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे 22 में से 9 टैकर्स की ठंड लगने से मौत हो गई है। कोहरे और बर्फबारी में ये ट्रैकर्स फंस गए थे। हेलीकॉप्टरों से करीब 13 ट्रैकर्स को रेस्क्यू किया गया। सहस्त्रताल करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
*ब्रेकिंग – मैनपुरी*
रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात युवक का शव
युवक की जेब से मिला भोगांव से कोसमा रेलवे स्टेशन का टिकट
मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी
शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम हाउस रखवाया गया
थाना घिरोर क्षेत्र के कोसमा रेलवे स्टेशन के पास मिला शव
