आगरा- अपहरण के बाद युवक की हत्या का मामला, हत्या की जांच को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, गांजा तस्करी की मृतक सुशील को हो गई थी जानकारी, मृतक द्वारा किसी अन्य को नहीं दी गई जानकारी, पीट पीटकर कर दी मृतक सुशील की हत्या की गई, आरोपियों ने चंबल नदी के पास जला दी थी लाश, राहुल, रोहित, संजीव और निशा को पुलिस ने पकड़ा, मृतक सुशील के परिजन और ग्रामीण ने थाने पर किया हंगामा, जनपद के थाना मलपुरा क्षेत्र का है पूरा मामला.
आगरा- पुलिस की PRB समेत कई गाड़ियां टकराई, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी का भी हुआ एक्सीडेंट*, भीषण सड़क हादसा में ट्रकों के बीच में आई गाड़ियां, सड़क हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, एतमादौला थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के रामबाग पुल की घटना.
आगरा- भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी को बदनाम करने की साजिश, पार्टी की ही महिला नेताओं पर है बदनाम करने का आरोप, महिला पदाधिकारी की एक युवक के साथ अश्लील फोटो वायरल, वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल करने का है आरोप, पुलिस ने दो भाजपा नेत्रियों सहित तीन के खिलाफ केस किया दर्ज, जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र का है पूरा मामला.
