नई दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम में देश का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई ।
कार्यक्रम में देश भर के व्यापारियों को संबोधित करते हुए कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं चांदनी चौक से नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अब राष्ट्रीय स्तर की व्यापारियों की समस्याओं को संसद में उठाकर उन्हें दूर किया जाएगा एवं आजादी के पूर्व से लागू काले कानून को भी समाप्त करने का पुरजोर कोशिश होगी, एवं व्यापारियों की हर तरह की समस्या का समाधान भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा ।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी भारतीय ने की इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी एवं उत्तर प्रदेश कैट के महासचिव कुलदीप सिंह दांगी ने उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की ओर से श्री प्रवीण खंडेलवाल को पगड़ी, शाल और मां पीतांबरा का चित्र खंडेलवाल को भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में देश भर से 25 राज्यों के कैट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं विभिन्न राज्य के लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन किया।