उत्तर प्रदेश कैबिनेट में 41 प्रस्ताव हुए पास
लखनऊ
26 प्रस्ताव जलशक्ति विभाग के पास हुए
जलशक्ति विभाग की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
बुंदेलखंड की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
ललितपुर ,झांसी , महोबा , मिर्जापुर , महोबा जैसे जिलों से जुड़ी परियोजनाओं को मिली मजूरी
राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव हुआ पास
2 निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव हुआ पास
महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास
3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में लगेगा मेला
महाकुंभ में घाटों का बढ़ाया जाएगा दायरा
वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हज़ार के सापेक्ष 79 हज़ार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास
बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव हुआ पास
वर्ष 2024 – 25 की स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी
यूपी में विधायक बने सांसद
सांसद बनने के बाद विधायक पद से दे सकते है इस्तीफा
1–सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (मैनपुर की करहल विधानसभा सीट से विधायक)
2—सपा के अवधेश प्रसाद (फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट)
3—सपा के लालजी वर्मा (अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट)
4—सपा के जियाउर रहमान बर्क (मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट)
5–भाजपा के अनूप वाल्मीकि प्रधान (अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट)
6—भाजपा के अतुल गर्ग (गाजियाबाद विधानसभा सीट)
7–भाजपा के प्रवीण पटेल (फूलपुर विधानसभा सीट)
8–रालोद के चन्दन चौहान (मीरापुर विधानसभा सीट)
9–निषाद पार्टी के विनोद कुमार बिंद (मिर्जापुर जिले की मझवा विधानसभा सीट)
10–योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद विधान परिषद सदस्य हैं…..अब उन्होंने योगी सरकार में मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है।
