यूपी में हरदोई में भीषण हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगो की मौत।बालू लदा अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी पर पलटा*
एक ही परिवार के 8 लोगो की दर्दनाक मौत।।मल्लावां-कटरा बिल्हौर हाइवे पर चुंगी नंबर 2 पर हादसा
जिलाधिकारी ने बताया, “मृतकों की पहचान बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंडी (42), बेटी सुनैना (5), बेटी लल्ला (4), बेटी बुद्धू (4), बल्ला के दामाद करन (25), बेटी हीरो (22) और नवासा कोमल (5) के रूप में हुई है। नवासी बिट्टू (4) घायल हो गई। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने आगे बताया कि अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
बड़ी खबर ! मोदी 3.0 ने चीन को दिया मुंहतोड़ जवाब !
भारत ने तिब्बत में 30 जगहों के नाम बदले।
यह कदम चीन द्वारा अप्रैल में अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों का नाम बदलने का सीधा जवाब है।
चीन के इस फैसले पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
साल 2017 से चीन ने अरुणाचल प्रदेश में जितने इलाकों का नाम बदला है, भारत ने इस लेटेस्ट लिस्ट में तिब्बत के उतने ही इलाकों का नाम अपने हिसाब से रखा है।
इस लिस्ट में 11 आवासीय क्षेत्र, 12 पहाड़, चार नदियां, एक झील, एक पहाड़ी दर्रा और भूमि का एक टुकड़ा शामिल है, जो चीनी अक्षरों, तिब्बती और पिनयिन में प्रस्तुत किया गया है।
