भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
आज ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी अपने नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।
मुरादाबाद::78 किलो अवैध गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार,तीनों तस्करों पर गंभीर धाराओं में मामले दर्ज,फरार फैजान की गिरफ्तारी को पुलिस ने बनाई टीम,आरोपियों से लाखों रुपए की क़ीमत का माल बरामद,सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
कन्नौज:;तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा,टेम्पो पर सवार कई लोग हुए घायल,3 गंभीर घायलों को मेडिकल में कराया भर्ती,ठठिया थाना क्षेत्र के रामपुर विनौरा में हादसा
अलीगढ़ :;घर के सामने खड़ी साइकिल स्कूटी की टक्कर से गिरी,चारा से लदी स्कूटी निकालते वक्त गिरी थी साइकिल,दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे,3 लोगों के फटे सिर,लोधा थाना इलाके के गांव गोविंदपुर फगोई की घटना
