दिल्ली-NEET विवाद पर NTA का बड़ा फैसला, 23 जून को दोबारा कराई जाएगी परीक्षा

दिल्ली-NEET विवाद पर NTA का बड़ा फैसला, 23 जून को दोबारा कराई जाएगी परीक्षा…*

1563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा होगी, 30 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा…

सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG 2024 परीक्षा की सुनवाई पर फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने कहा, “आज NTA ने खुद माना है कि जो ग्रेस मार्क्स दिया गया था उससे बच्चों में असंतोष है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स(1563) मिले थे, उन बच्चों का 23 जून को दोबारा एग्जाम लिया जाए। अब इनमें से जो बच्चे फिर से एग्जाम देना चाहते हैं वे दे सकते हैं जो नहीं देना चाहते हैं उनका असली स्कोर रहेगा… NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि उनके द्वारा दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे। सवाल यह है कि क्या NTA में कोई और विसंगति है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है… पेपर लीक का मुद्दा खुला है और उस पर सुनवाई जारी रहेगी…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *