*मैनपुरी*
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होने से चला टला ।
चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग सभी यात्री सुरक्षित ।
*जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र करहल के माइलस्टोन 98 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे उसे समय एक बड़ा हादसा होने से टला ।*
आज सुबह करीब 1:36 बजे जब शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती बस संख्या UP- 32LN3594 में आग लग गई बस में 40 से 45 यात्री सवार थे ।
AC बस दिल्ली से आजमगढ़ के लिए जा रही थी मौका पाकर कंडक्टर और ड्राइवर फरार !
जिसमें सभी इमरजेंसी गेट से बाहर सुरक्षित निकाल लिए गए ।
*किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है मौके पर पहुंचे सिओ संतोष कुमार सिह दी जानकारी ।*