कोंच (जालौन)।* कस्बा नदीगांव में बुधवार शाम टहलने जाने की बात कहकर निकला था लेकिन चौबीस घंटे से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।
सरस्वती नंदन पुत्र प्रेमनारायण स्वर्णकार निवासी नदीगांव ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार शाम करीब 4 बजे उसका 19 वर्षीय पुत्र वरुण कुमार रोज की तरह ही घर से टहलने के लिए निकला था लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटा है और न ही उससे फोन पर कोई संपर्क हो पा रहा है। काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिला। सरस्वती नंदन की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
