झांसी । तालपुरा पानी की टंकी पर कुछ पार्षद पानी की टंकी को भरे जाने एवं कुछ पार्षद पानी की टंकी को ना भरे जाने ट्रैक्टरों से पानी मोहल्ले में पहुंच जाने पर विवाद करते नजर आए राहुल कुशवाहा राम कुशवाहा किशोरी प्रसाद रैकवार पार्षदों को कहना था कि पानी की टंकी को भर जाना चाहिए जिससे लोगों के यहां पानी की टंकी के द्वारा नालों के माध्यम से घरों तक पानी पहुंच सके तो कुछ पार्षद पानी की टंकी को न भरने और पानी की टैंकरों को भरकर टैंकरों के माध्यम से गली मोहल्ले में पानी पहुंचाने के लिए अड़े थे बता दे की तालपूरा पानी की टंकी भरने के उपरांत पानी नालों के माध्यम से घरों तक जाता है मगर ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिली भगत से इसी पानी को टैंकरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाय जाने के लिए कार्य किया जा रहा क्योंकि इससे ठेकेदार को आमदनी एवं अधिकारियों को कमीशन प्राप्त होता है टांका ठेकेदार को पानी टैंकर एवं ट्रैक्टर का पैसा सरकार द्वारा दिए जा रहा है जब पानी का पैसा ठेकेदार को दिया जा रहा तो पानी की टंकी से पानी क्यों भरा जा रहा विवाद की स्थिति देख अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजीव कुमार ने पूर्व लिपिक श्याम बाबू को पार्षदों एवं जनता के मध्य वार्तालाप की लिए भिजवाए श्याम बाबू ने पार्षदों को समझने का प्रयास किया मगर पार्षदों ने एक nhi मानी पानी की टंकी के भरने के उपरांत ही पानी के टैंकर भर जाए यदि टंकी नहीं भरी गई तो सभी पार्षदों मोटर निकाल कर ले जाने की धमकी दी तब जाकर टैंकरों को वहां से हटाया गया तब विवाद जाकर शांत हुआ अब टैंकरी के माध्यम से ना जाकर टंकी के माध्यम से नलों द्वारा पानी शिवाजी नगर बड़ागांव गेट बाहर निषाद नगर तालपुरा रकसाई मंडी आदि क्षेत्रों में पानी पहुंचेगा इस अवसर पर पार्षद राहुल कुशवाहा पूर्व पार्षद किशोरी प्रसाद राय एक बार राम कुशवाहा बालकिशन कुशवाहा पार्षद प्रतिदिन अवतार खटीक आदि लोग उपस्थित रहे