*कोंच (जालौन)।* सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन घरों में पूजा पाठ कर लोग उपवास तो रखते ही हैं, दान पुण्य भी करना नहीं भूलते। मंगलवार को निर्जला एकादशी पर अधिवक्ता परिषद के वकीलों ने राहगीरों व सहकर्मियों को शर्बत पिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। उरई रोड स्थित मुंसिफ कोर्ट परिसर के बाहर अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन मोहित निर्वाल व अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार गोयल, शशांक श्रीवास्तव, असित कुशवाहा, अरुण वाजपेयी, चंद्रेश गोस्वामी, आशीष गोयल, राहुल अवस्थी, मिस्टर भाई, राजा जॉर्डन, बेबी मास्टर, रिजवान आदि ने वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोक रोक कर ठंडा शर्बत पिलाया। भीषण गर्मी के मौसम में ठंडा शर्बत पीकर लोगों को काफी राहत महसूस हुई।
*एकादशी का व्रत रखकर शर्बत बांटा महिलाओं ने*
_*कोंच।* कस्बे के जवाहर नगर में महिलाओं ने निर्जला एकादशी का व्रत रखकर स्टेशन रोड पर स्थित शंकर जी के मंदिर में भजन कीर्तन गाए एवं ठंडा शर्बत वितरित किया। इस दौरान संगीता निरजंन, सुनीता, संगीता, रामबेटी, ललिता, लीला, दिव्या सोनी, रामा, उर्मिला, लीलावती आदि मौजूद रहीं।_
