हिमेन्द्र सिंहजी
लखनउ 10 अप्रैलः यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का 14 अप्रैल से होने वाला बुन्देलखण्ड का दौरा कई मायने मे अहम है। झांसी, जालौन मे योगी आदित्यनाथ के साथ केन्द्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमनण व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहेगी। अब आपको बताते है कि यह हस्तियां यहां क्यो आ रही हैं।
आपको याद होगा कि बजट मे बुन्देलखण्ड के लिये डिफेन्स कारीडोर की घोषणा हुयी थी। इस कारीडोर को जमीनी हकीकत पहनाने की पहल शुरू हो गयी है।
बीते दिनो लखनउ मे बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम मे रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी पहुंची थी। उस दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे गुजारिश की थी कि वो डिफेन्स कारीडोर के लिये सरकार की ओर से चयनित भूमि दे ले।
जानकार बताते है कि रक्षामंत्री को योगी की पहल पसंद आयी और उन्हांेने हामी भर दी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद उमा भारती से बात की गयी। उमा ने भी कारीडोर के लिये चयनित भूमि व कंपनियो के प्रेजेन्टेशन के लिये दौरे को लेकर हामी भर दी।
बताते है कि कारीडोर के लिये सरकार की ओर से गरौठा और टहरौली तहसील मे भूमि का चयन किया गया है। इन स्थानो की चयनित भूमि को फाइनल करने और कारीडोर के निर्माण मे सहयोग करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियो से भी चर्चा होगी।
कहा जा रहा है कि डिफेन्स कारीडोर बुन्देलखण्ड की आर्थिक हालत सुधारने मे काफी मददगार साबित होगा। बुन्देलखण्ड मे उद्योग धंधे की कमी के चलते यहां पलायन से लेकर आर्थिक विषमताएं मुख्य समस्याएं हैं।
डिफेन्स कारीडोर के बनने से बुन्देलखण्ड पूरे देश के साथ सड़क मार्ग को लेकर जुड़ जाएगा। बताते है कि योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण व उमा भारती दौरे के समय कारीडोर को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं।