*कोंच (जालौन)।* इलाके में मंगलवार की शाम करीब छह बजे आए चक्रवाती तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई। आधे घंटे के इस तूफान में सब कुछ तहस-नहस हो गया, बड़े से बड़े दरख्त जड़ से उखड़ कर धराशाई हो गए और खेतों पर लगे सीमेंट के खंभे बीच से दो टुकड़े हो गए। पोल पर रखे ट्रांसफार्मर भी नीचे आ गिरे, साथ ही तमाम कच्चे घर भी क्षतिग्रस्त हो गए और कईयों के छान छप्पर ही उड़ गए।
अचानक से आए तूफान का सबसे ज्यादा असर तहसील मुख्यालय के दक्षिण पश्चिम इलाके के गांवों में रहा। करीब 8 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम सेता व समीपवर्ती गांव मंगरा, इमलौरी, किशुनपुरा आदि में इसका असर दिखाई दिया। ग्राम सेता में इस आधे घंटे के तूफान से किसान अयोध्या प्रसाद निरंजन व वीरेंद्र निरंजन के खेतों में लगे बिजली के सीमेंट के खंभे जमीन से उखड़ कर बीच से दो टुकड़े हो गए। इन खंभों पर रखे ट्रांसफार्मर नीचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए। देवेंद्र निरंजन के गैरेज की पक्की बीम का कुछ हिस्सा धराशाई हो गया और ऊपर पड़ा टिन शेड उड़ गया। छदामी कुशवाहा के कच्चे घर के आंगन में लगा नीम का पुराना दरख्त जमींदोज हो गया जिससे उसका घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सामान आदि का भी नुकसान हुआ। सोनू परिहार के कच्चे घर के ऊपर पड़ा टिन शेड और धर्मेंद्र परिहार के कच्चे घर का छप्पर उड़ कर दूर खेतों में जा गिरे। मूलचंद्र परिहार के कच्चे घर के भी छप्पर और टिन शेड को काफी नुकसान पहुंचा है। जब तूफान का कहर थमा तो बची-खुची कसर तेज बारिश ने पूरी कर दी एवं और भी तबाही मचाई। जिन कच्चे घरों के टिन शेड और छप्पर उड़े, उन घरों के अंदर ऊपर से बारिश का पानी भरने से घर गृहस्थी का तमाम सामान बेकार हो गया जिसके चलते फिलहाल इन लोगों के सामने चूल्हा जलाने और उठने बैठने की जगह सही सलामत रखने की बड़ी चुनौती आन खड़ी हुई है। तूफान और बारिश से प्रभावित पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मदद दिलाए जाने की मांग की है। ट्रांसफार्मर गिरने से परेशान संबंधित किसानों ने फसलों की सिंचाई के लिए विद्युत विभाग से शीघ्र ही नए पोल लगाकर ट्रांसफार्मर व्यवस्थित रूप से रखवाए जाने की मांग की है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
कोंच: कई गांवों में तबाही मचाई चक्रवाती तूफान ने, हुआ भारी नुकसान
