Headlines

IAS की पुलिस ने बत्ती उतरवाई !

*IAS की पुलिस ने बत्ती उतरवाई !!*

UP के बाराबंकी ज़िले में ड्यूटी से लौट रही IAS अफ़सर की गाड़ी बीच बाज़ार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया, पुलिस वाले यही तक नही माने बल्कि उसका वीडियो बनाकर मीडिया में वायरल कर दिया कि देखो पुलिस कैसे IAS अफ़सर की बत्ती भी उतार दे देती है ! पुलिस जब IAS अफ़सर की बत्ती उतार रही थी तब उसमें बैठी मैडम IAS दिव्या सिंह #ज्वाइंट_मैजिस्ट्रेट बाराबंकी के रूप में अपना परिचय दिया लेकिन पुलिस तो किसी की भी सगी नही होती, घटना की जानकारी कब कलेक्टर को मिली तो वह बेहद नाराज़ हुए कप्तान ने फौरन ही बत्ती उतारने वाले पुलिस अफसरों को लाइन_हाज़िर कर दिया है IAS एसोसिएशन इस पूरे घटना की रिपोर्ट तलब कर लिया है.

अपडेट…. और अब …….. वायरल…

बाराबंकी IAS अफसर की गाड़ी से बत्ती और हूटर उतरवाने के मामले में सोशल मीडिया पर वॉयरल खबरों का DM बाराबंकी ने किया खंडन।

आधिकारिक तौर पर मानें तो दिव्या सिंह नामक कोई भी IAS अफसर मौजूदा समय बाराबंकी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर तैनात नहीं हैं।

वहीं बत्ती उतारते समय कोई भी अधिकारी उक्त वाहन में मौजूद नहीं थे।

कार में फैमिली होने और कार्यशैली में शालीनता न होने के चलते पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई।

*यूपी : अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग का शिकार औरंगजेब के शरीर पर कुल 19 चोटें हैं। 3 पसलियां टूटी हैं*।

BJP नेता का भाई अंकित वार्ष्णेय, राहुल मित्तल, डिंपी अग्रवाल, कमल बंसल, चिराग, जयगोपाल गिरफ्तार।

1 कंपनी RAF, 3 कंपनी PAC सहित 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 7 CO, 7 SDM तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *