अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया

*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
– इटावा से पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया का बड़ा बयान। अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया।
– सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बिना पैसे के इलाज नहीं करते- रामशंकर कठेरिया।
– अधिकारी समय से ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं जनता की कोई सुनाई नहीं हो रही है- रामशंकर कठेरिया।
– थानों में बिना पैसे के एफआईआर नहीं हो रही है- रामशंकर कठेरिया।
– थानेदार को पैसे देने पर फर्जी मुकदमा भी लिख रहे हैं- रामशंकर कठेरिया।
– वर्तमान समय में अवैध खनन जोरों पर है-रामशंकर कठेरिया ।
– चुनाव के बाद से अवैध खनन में बढ़ोतरी हुई है- रामशंकर कठेरिया।
– अपनी ही सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं राम शंकर कठेरिया।
– आखिर सबसे बड़ा सवाल चुनाव हारने के बाद हकीकत क्यों देखने लगे हैं रामशंकर कठेरिया
– सांसद रहते 5 साल तक क्या करते रहे रामशंकर कठेरिया। चुनाव हारने के बाद अधिकारियों में और सिस्टम में कमी खोजने लगे रामशंकर कठेरिया।

IAS की पुलिस ने बत्ती उतरवाई !!*

बाराबंकी ज़िले में ड्यूटी से लौट रही IAS अफ़सर की गाड़ी बीच बाज़ार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया, पुलिस वाले यही तक नही माने बल्कि उसका वीडियो बनाकर मीडिया में वायरल कर दिया कि देखो पुलिस कैसे IAS अफ़सर की बत्ती भी उतार दे देती है !

…पुलिस जब IAS अफ़सर की बत्ती उतार रही थी तब उसमें बैठी मैडम IAS दिव्या सिंह ज्वाइंट_मैजिस्ट्रेट बाराबंकी के रूप में अपना परिचय दिया लेकिन पुलिस ने नही सुनी, घटना की जानकारी जब DM को मिली तो वह बेहद नाराज़ हुए कप्तान ने फौरन ही बत्ती उतारने वाले पुलिस अफसरों को लाइन_हाज़िर कर दिया है.

लखनऊ- बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी*, मिट्टी धंसने से 3 मजदूर फंसे, एक की मौत हुई,2 घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया,STP बनाने के लिए चल रही थी बेसमेंट में खुदाई, अलीगंज के मयूर जायसवाल बनवा रहे हैं एसटीपी,सैरपुर के रैथा रोड पर सहाय एन्क्लेव कॉलोनी में हादसा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *