*कोंच (जालौन)।* मंगलवार की शाम आई तेज आंधी में नलकूप की बिजली लाइन ध्वस्त हो जाने से तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों के किसान सिंचाई के लिए परेशान हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से बिजली के अभाव में निजी नलकूप न चलने से परेशान किसानों ने एसडीओ को ज्ञापन देकर शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
गुरुवार को कोंच स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में पहुंचे सेता गांव के किसानों ने एसडीओ अनुरुद्ध कुमार मौर्य को ज्ञापन देकर बताया कि इलाके में आई तेज आंधी में निजी नलकूप की लाइन ध्वस्त हो जाने से किसानों के समक्ष खेतों में बोई गई धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पाने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि इमलौरी फीडर से संचालित ग्राम सेता की निजी नलकूप की विद्युत लाइन तेज आंधी से ध्वस्त हो गई है। इस लाइन के बीच लगे पांच पोल जमीन से उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे पिछले तीन दिन से निजी नलकूप बिजली के अभाव में नहीं चल पा रहे हैं। सेता गांव में ही अकेले 25 निजी नलकूप के कनेक्शन हैं। परेशान किसानों ने प्रार्थना पत्र में बताया कि इस समय कई खेतों में धान की फसल की बुआई हो चुकी है और कई खेतों में अगले कुछ ही दिन में होने वाली है। अगर जल्द ही निजी नलकूप नहीं चल सके तो सिंचाई के अभाव में किसानों का भारी आर्थिक नुकसान होगा। किसानों ने उपखंड अधिकारी से हाल फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर निजी नलकूप की लाइन चालू कराने और फिर क्षतिग्रस्त हुए पोलों के स्थान पर नए लगाकर पहले की ही स्थिति में निजी नलकूप की लाइन व्यवस्थित कराए जाने की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र देने वाले किसानों में पंकज निरंजन, नरेंद्र सिंह, अमित कुमार, रामसिंह, विजय सिंह, अयोध्या प्रसाद, अरविंद कुमार, चतुर सिंह, राजेश कुमार, रामकेश, राजाभैया आदि शामिल रहे।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
कोंच: आंधी में ध्वस्त हुई नलकूप लाइन, सिंचाई के लिए किसान परेशान
