*कोंच (जालौन)।* मंदिर जा रही एक नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला गोखले नगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गुरुवार की सुबह आठ बजे उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी मोहल्ले में ही स्थित लंकेश्वर मंदिर में पूजा करने जा रही हुई थी। वहां मौजूद मोहल्ले के ही दो युवकों ने बेटी के साथ छेड़खानी की और उसके द्वारा विरोध करने पर उन दोनों युवकों ने गाली गलौज करते हुए बेटी को जान से मारने की धमकी दी और मौके से चले गए। मामले को लेकर पीड़ित पिता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
📌