पत्रकार के निधन से शोक की लहर, दी गयी श्रद्धांजलि रिपोर्ट:अनिल मौर्य 8318270566

पत्रकार के निधन से शोक की लहर, दी गयी श्रद्धांजलि

झाँसी | पत्रकार एक अहम शख्सियत, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं होता । स्नेह और सद्भाव से लबरेज रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक चैनल के संवाददाता अमित श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों के साथ ही हर तबके के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। शनिबार को पत्रकार एकता संघ ने आवास विकास स्थित मंडल कार्यालय में पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित की. जिसमें पत्रकारों ने इलेक्ट्रॉनिक चैनल के संवाददाता अमित श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में उनके स्वजनों को सहन शक्ति प्रदान करें।

पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने पत्रकार अमित श्रीवास्तव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कर उनसे जुड़े संस्मरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाज एवं पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है

महानगर जिलाध्यक्ष ध्रुव दुबे ने पत्रकार अमित श्रीवास्तव के उल्लेखनीय कार्याें पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष स्पर्श गोस्वामी, सोनू साहू, शबा खान, राशिद पठान, रवि गुप्ता, बट्टू कुमार उर्फ़ बट्टा गुरु, अनिल मौर्य, राकेश सेन, अमित साहू, मुस्ताक अली, पियूष श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, पुनीत श्रीवास्तव आदि पत्रकार मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *