*फिल्मी नहीं असली गैंगवार !*
*बरेली में दिनदहाड़े चली गोलियां, आमने सामने भिड़े दो गुट…*
बरेली-पीलीभीत बाइपास पर स्पर्श लॉन के पास ज़मीन पर क़ब्ज़े को लेकर दो गुटों में टकराव, पत्थर और गोलियां चली, आज सुबह की घटना…
Update…
बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुआ संघर्ष ! दबंगों ने खुलेआम फायरिंग और आगजनी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग के दौरान छत पर टहल रहा एक व्यक्ति तथा 3 से 4 अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गये.
बिल्डर राजीव राणा व दूसरे पक्ष के लोगों ने खुलेआम सौ से डेढ़ सौ राउंड फायरिंग की, दो जेसीबी में आग लगा दी गई और भारी तोड़फोड़ की गई. 3 से 4 लोगों के घायल होने की खबर है.
बीच सड़क पर फायरिंग, दहशत – पुलिस का अता-पता नहीं. काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने बिल्डर पक्ष के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है…
अपडेट बरेली
थाना इज्जतनगर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत हुई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली की । घटना में स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर बीट आरक्षी से लेकर थाना प्रभारी तक 6 पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है।