बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी
बिहार: नवादा एसपी अम्बरीश राहुल ने कहा, “कल CBI की टीम नवादा में थी। वे UGC-NET मामले की जांच कर रहे थे। इसके बाद वे राजौली इलाके में गए। यह छापेमारी गुप्त रखी गई थी और राजौली पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। जब उन्होंने छापेमारी शुरू की तो उस इलाके के लोगों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद राजौली पुलिस को सूचना दी गई, हमने एक टीम भेजी और CBI की टीम को थाने लाया गया। CBI की टीम ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। किसी(CBI अधिकारी) को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं क्योंकि लोगों ने उनकी कार को घेर लिया था। हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।”
*प्रयागराज से लौट रहा अप्पे खड़े डीसीएम से टकराया दो घायल*
*कौशाम्बी* फतेहपुर जनपद से सवारी लेकर प्रयागराज गए अप्पे चालक सवारी उतारने के बाद वह प्रयागराज से वापस फतेहपुर जा रहा था जैसे ही अप्पे चालक सैनी थाना के नजदीक साहू पेट्रोल पंप के पास पहुँचा और सड़क पर खड़ी डीसीएम को ओवरटेक करने की अप्पे चालक ने कोशिश की लेकिन सामने से दूसरा वाहन आ जाने के चलते वह डीसीएम को ओवरटेक नहीं कर सका और हड़बड़ाहट में सड़क पर खड़े डीसीएम के पीछे से अप्पे जा भिड़ा इस हादसे में अप्पे में सवार दो लोगों को चोट आई हैं मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है मामले की जानकारी घायलों को परिजनों को दे दी गई सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं
जानकारी के मुताबिक धनराज सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र हीरालाल निवासी रहीमापुर, दौलतपुर जनपद फतेहपुर एवं अमित साहू उम्र 26 वर्ष पुत्र राजकुमार साहू निवासी पक्का तालाब जनपद फतेहपुर अप्पे में सवारी लेकर प्रयागराज शहर छोड़ने गए थे रविवार की सुबह अप्पे चालक अपने साथी के साथ वापस फतेहपुर जा रहा था लेकिन जैसे ही सैनी कोतवाली क्षेत्र के साहू पेट्रोल पंप के पास अप्पे चालक पहुंचा तेज गति अप्पे अनियंत्रित हो गया और ओवरटेक के चक्कर में खड़े डीसीएम से पीछे से भिड़ गया जिससे अप्पे सवार दोनों लोग गंभीर घायल हो गए हैं घायल अवस्था में दोनों को 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी सिराथू ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया है
