नई दिल्ली 12 सितम्बर:रियान इंटरनेशनल स्कूल के बस कंडक्टर अशोक द्वारा मासूम प्रद्युम्न की कुकृत्य मे असफल रहने के बाद हत्या किये जाने के मामले मे बस डाइवर ने नया खुलासा किया है। डाइवर का कहना है कि बस मे चाकू नहीं था और अशोक ही प्रद्युम्न को घायल अवस्था मे लेकर आया था।
अशोक के साथ काम करने वाले डाइवर सौरव का कहना है कि हमे बस मे चाकू रखने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। जिस समय यह हादसा हुआ, अशोक ही प्रद्युम्न को बस तक लेकर आया था। इसके बाद सभी लोग अस्पताल चले गये। उसे नहीं पता कि अशोक ने कब अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सौरव का कहना है कि उसे नहीं लगता कि अशोक ने कुछ किया होगा। गौरतलब है कि 8 सितम्बर को प्रद्युम्न की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले मे रियान स्कूल के रियान पिंटो सहित कई लोगो से पूछताछ की जा रही है।
रियान स्कूल मे पढ़ने को लेकर अभिभावक चिंता मे हैं। हालांकि स्कूल मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। रियान स्कूल के गिरफतार लोगो ने अपनी जमानत के लिये प्रयास किये हैं। प्रद्युम्न के पिता ने लोगो से हिंसा न करने की अपील की है।
यह मामला फास्ट टैक कोर्ट मे चलेगा, जिसमे 7 दिन मे सुनवाई होनी है। इस मामले मे रियान से पूछताछ के लिये पुलिस मुंबई गयी हुयी है।