लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

*लखनऊ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट*
गोंडा, बलरामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी।बहराइच, लखीमपुर खीरी में भारी बारिश का अलर्ट। फिरोजाबाद, मैनपुरी में भी भारी बारिश का अलर्ट

*लखनऊ-सुभासपा विधायक बेदीराम की गिरफ्तारी की खबर, STF द्वारा विधायक बेदीराम को गिरफ्तार किया गया.*

पेपर लीक कांड के आरोपी सुभासपा विधायक बेदीराम गिरफ्तार

STF ने कई मामलों में बेदीराम पर पहले से मुक़दमा दर्ज कर रखा है

विधायक बेदीराम को गिरफ्तार कर STF मुख्यालय लाया गया है.

*अयोध्या*

रामपथ की दुर्दशा पर 3 और सस्पेंड। जल निगम इंजीनियर आनंद दुबे, शाहिद और राजेंद्र यादव सस्पेंड किए गए। सीवर लाइन बिछाने वाली गुजरात की कंपनी भुगन इंफ्राकॉन PVT को सिर्फ नोटिस जारी हुआ है। ये रामपठ 844 करोड़ रूपए से बना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *