अयोध्या में रामपथ की दुर्दशा पर 3 और अधिकारी सस्पेंड

लखनऊ*

अयोध्या में रामपथ की दुर्दशा पर 3 और अधिकारी सस्पेंड

जल निगम इंजीनियर आनंद दुबे, शाहिद, राजेंद्र यादव सस्पेंड

सीवर लाइन बिछाने वाली गुजरात की कंपनी को नोटिस जारी

भुगन इंफ्राकॉन लिमिटेड को सिर्फ नोटिस जारी किया गया

रामपथ मामले में अबतक 6 इंजीनियर सस्पेंड किए गए हैं

3 पीडब्ल्यूडी और तीन जल निगम शहरी के इंजीनियर सस्पेंड

▪️अटल सेतु
• ₹18,000 करोड़ की लागत
• मोदी में उद्घाटन किया 12 जनवरी, 2024
• अटल सेतु में दरारें

▪️जबलपुर एयरपोर्ट
• ₹450 करोड़ की लागत
• मोदी ने 10 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया था
• एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया

▪️दिल्ली T1 एयरपोर्ट
• ₹4600 करोड़ की लागत
• मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया था
• छत टूटने से 1 मौत, 6 घायल

▪️श्रीराम मंदिर, अयोध्या
• लागत ₹1800 करोड़
• मोदी ने 22 जनवरी, 2024 को उद्घाटन किया था
• अधूरे मंदिर में शिखर ना होने से पानी अंदर टपका
• बरसात में निकाई ना होने से मंदिर और प्रांगण जल मग्न

अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 अयोध्या ध्रुव अग्रवाल सस्पेंड

सहायक अभियंता अनुज देशवाल,अवर अभियंता प्रभात पांडे सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *