*जदयू ने राज्यसभा सांसद संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. दिल्ली की बैठक में ये घोषणा की गयी.*
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नई दिल्ली में शनिवार को पहली बार जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन 2025 की तैयारी पर चर्चा हुई।
वहीं नीतीश कुमार के बेहद करीबी और भरोसेबंद संजय कुमार झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजय कुमार को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव खुद नीतीश कुमार ने दिया, जिसके बाद सर्वसम्मति से संजय झा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया गया। इसके साथ ही इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी पार्टी ने उम्मीदवार फैसला लिया।
दिल्ली: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, “बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे दी है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। उन्होंने 20 साल में बिहार में बड़ा बदलाव लाया है। इनके काम को, बात को लेकर अन्य जगह भी जाना उद्देश्य रहेगा।”
दिल्ली: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने राजकोट हवाई अड्डे पर कैनोपी गिरने की घटना पर कहा, “11 महीने भी नहीं हुए हैं देश के प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करके गए थे। 11 महीने में कैनोपी गिर जाती है। अच्छा है उसके नीचे उस समय कोई नहीं था वरना किसी की जान चली जाती। भयमुक्त भ्रष्टाचार हो रहा है इसके ये नतीजे हैं।”
नीट परीक्षा पेपर विवाद | बिहार: ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम समेत तीन आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद पटना के एलएनजेपी अस्पताल से बाहर निकाला गया।
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “वे (भाजपा) हमें हर संभव तरीके से गुमराह करने और हमारे रास्ते से भटकाने की कोशिश करेंगे…विधानसभा चुनाव में हमने उन्हें दिखा दिया है कि हम क्या करने में सक्षम हैं। अगले विधानसभा चुनाव के लिए उनका जो सपना है वह सिर्फ ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ के अलावा कुछ नहीं है…”
