कोंच (जालौन)।* निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही कैलिया रोड को पहाड़गांव रोड से जोड़ने वाला बाईपास बुरी तरह धंस गया है और उसमें जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। धंसी सड़क की हालत देख ऐसा लग रहा है जैसे अभी सड़क डाली ही नहीं गई हो। खास बात यह है कि अभी इस बाईपास सड़क का लोकार्पण भी नहीं हुआ है और इसका अस्तित्व ही मिट गया है।
कस्बे की बड़ी समस्याओं में शुमार जाम की समस्या को देखते हुए कस्बे के बाहर बाहर बाइपास का निर्माण कराया जा रहा है। पंचानन से दोहर तक कैलिया बाईपास बन कर तैयार भी हो गया है लेकिन दोहर से पहाड़गांव रोड तक तीन किलोमीटर लंबा व सात मीटर चौड़ा बनाए जा रहे कैलिया-पहाड़गांव बाइपास की लागत 6 करोड़ 43 लाख है। निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन कैलिया रोड से पहाड़गांव रोड तक 18 सौ मीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसमें जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर वाहनों का निकलना तो दूर की बात है, लोग पैदल तक नहीं निकल सकते हैं। इतनी बड़ी लागत से मात्र तीन किलोमीटर सड़क सही नहीं बन पा रही है। इस संबंध में जेई पीडब्ल्यूडी इंदल सिंह का कहना है कि सड़क के किनारे दोनों साइड खेतों से मिट्टी न डालने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। अभी पूरा काम भी नहीं हुआ है। ठेकेदार की जिम्मेदारी है, वह पूरा काम कंपलीट कर के देगा। मिट्टी के लिए किसानों ने मुआवजा ले लिया है लेकिन मिट्टी नहीं उठाने दे रहे है जिसकी शिकायत भी अधिकारियों से की गई है। मिट्टी की पट्टी के कारण सड़क खराब हो रही है।
*बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगाए सड़क पर गए एंगल*
_*कोंच।* सड़क की खराब हालत देख ठेकेदार द्वारा सड़क शुरू होने वाली जगह पर लोहे के एंगल बीच रोड पर गाड़ दिए गए हैं ताकि बड़े वाहनों को इस सड़क पर चढ़ने से रोका जा सके और सड़क उद्धाटन से पहले सुरक्षित बचाई जा सके।_